This article has the Indian version and the translated version of the zara zara lyrics sang by Bombay Jayashri
zara zara lyrics
Contents
show
ज़रा ज़रा बहकता है महकता है
आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में है मेरी कसम तुझको सनम दूर कहीं ना जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रेयूँ ही बरस बरस काली घटा बरसे
हम यार भीग जाएँ इस चाहत की बारिश में मेरी खुली खुली लटों को सुलझाए तू अपनी उँगलियों से मैं तो हूँ इसी ख्वाहिश में सर्दी की रातों में हम सोये रहें एक चादर में हम दोनों तन्हाँ हो ना कोई भी रहे इस घर में ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों मेंआजा रे आ रे
लबै ले ही एई एई ये लबै ले ही एई एई ही एई एई येतड़पाएँ मुझे तेरी सभी बातें
एक बार ऐ दीवाने झूठा ही सही प्यार तो कर मैं भूली नहीं हसीं मुलाकातें बैचेन कर के मुझको मुझसे यूँ ना फेर नज़र रूठेगा ना मुझसे मेरे साथिया ये वादा कर तेरे बिना मुश्किल है जीना मेरा मेरे दिलबर ज़रा ज़रा बहकता है महकता है आज तो मेरा तन बदन मैं प्यासी हूँ मुझे भर ले अपनी बाहों में है मेरी कसम तुझको सनम दूर कहीं ना जा ये दूरी कहती है पास मेरे आजा रे आजा रे आजा रे आजा रेit flows a little bit, it smellsज़रा ज़रा बहकता है महकता है today my bodyआज तो मेरा तन बदन i’m thirstyमैं प्यासी हूँ wrap me in your armsमुझे भर ले अपनी बाहों में it flows a little bit, it smellsज़रा ज़रा बहकता है महकता है today my bodyआज तो मेरा तन बदन i’m thirstyमैं प्यासी हूँ wrap me in your armsमुझे भर ले अपनी बाहों में I swear I love youहै मेरी कसम तुझको सनम don’t go far awayदूर कहीं ना जा this distance saysये दूरी कहती है near me aaja reपास मेरे आजा रे
aaja re aara reआजा रे आ रे Labai le hi aye aye yehलबै ले ही एई एई ये Labai le hi aye aye hi aye aye yehलबै ले ही एई एई ही एई एई ये
torture me with all your wordsतड़पाएँ मुझे तेरी सभी बातें Once upon a time, oh crazy, you are a liar, at least do loveएक बार ऐ दीवाने झूठा ही सही प्यार तो कर i haven’t forgotten the laughsमैं भूली नहीं हसीं मुलाकातें make me restlessबैचेन कर के मुझको don’t look away from meमुझसे यूँ ना फेर नज़र won’t you be angry with meरूठेगा ना मुझसे promise me my friendमेरे साथिया ये वादा कर it’s hard without youतेरे बिना मुश्किल है Jeena Mera Mere Dilbarजीना मेरा मेरे दिलबर flows more and moreज़रा ज़रा बहकता है smells goodमहकता है today my bodyआज तो मेरा तन बदन i’m thirstyमैं प्यासी हूँ wrap me in your armsमुझे भर ले अपनी बाहों में I swear I love youहै मेरी कसम तुझको सनम don’t go far awayदूर कहीं ना जा this distance saysये दूरी कहती है near me aaja reपास मेरे आजा रे comeआजा रे comeआजा रे comeआजा रे